नोएडा प्राधिकरण का सफाईगिरी कार्यक्रम

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी के निर्देश पर शनिवार को सेक्टर-11 (आवासीय), 41, 72 एवं 99 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। सेक्टरों एवं ग्रामों में प्लॉगिंग भी की गई। कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुना गया। कुछ समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण कराया गया। कुछ समस्याओं को नोट कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने, सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक कूडेÞदान में रखने तथा पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। डोर-टू-डोर कलेक्शन का काम भी देखा गया। नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में नोएडा के प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया गया। नागरिकों को शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने में हरसंभव सहयोग करने का वायदा किया। कार्यक्रम में मै. ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा प्रतिभाग किया गया।