दिल्ली की शराब पर नोएडा की नजर, शराब मिलते ही जाएंगे जेल

  • अवैध शराब समेत पांच तस्कर गिरफ्तार, दो कार सीज

ग्रेटर नोएडा। जनपद में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग सक्रियता से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। दिल्ली में एक के साथ एक फ्री की स्कीम ने जहां नोएडा के साथ अन्य जिलों की मुसीबतें बढ़ा दी है। वहीं इसका असर राजस्व पर भी पड़ रहा है। गौतमबुद्धनगर में मई-2021 में 10 लाख शराब बोतलों की बिक्री हुई थी, जो कि इस बार मई-2022 में घटकर छह लाख पर आकर सिमट गई है। इन ठेकों पर सिर्फ क्वार्टर या हाफ बोतल शराब ही बिक रही है। राजस्व को बढ़ाने और शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीमें दिल्ली से सटे बोर्डर पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। साथ तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ उनके वाहनों को सीज कर दिया जा रहा है। यह कार्रवाई ऐसा नही है कि सिर्फ दिल्ली से पेटी भरकर शराब लाने पर हो रही है। बल्कि एक बोतल खुली हुई के अलावा दुसरी बोतल मिलने भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम पांच लोगों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द द्वारा दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दबिश देकर मारुति वैगनार गाड़ी से 16 किंगफिशर बियर व 12 बोतल प्रोस्ट बियर दिल्ली मार्का समेत तीन आरोपी राहुल यादव पुत्र मुकेश यादव, ऋषभ रावत पुत्र दिलीप सिंह रावत, रजत कुमार पुत्र ललित कुमार को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 रवि जायसवाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल कुमार सिंह की टीम ने सेक्टर-14 दिल्ली नोएडा बोर्डर पर चेकिंग के दौरान मारुति वेगनआर कार से 12 बॉटल रॉयल चैलेंज दिल्ली मार्का समेत पवन कुमार सिंह पुत्र बैधनाथ, रामचंद्र पुत्र शम्भू को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में जेल भेजकर वाहन को जब्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों से कुल -87.20 बल्क लीटर शराब बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-7 राहुल कुमार सिंह ने बताया जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली से सटे बोर्डर पर मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया गया है। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से अकुंश लगाया जा सकें। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।