पंचायत : बिल्डर के खिलाफ आक्रोश, रोकेंगे काम

ग्रेटर नोएडा। दादरी तहसील के कचैड़ा वारसाबाद गांव में ग्रामीणों ने बिल्डरों के खिलाफ पंचायत की। पंचायत में बिल्डर की साइट पर काम रोकने का निर्णय लिया गया। आरोप है कि गांव का समुचित विकास, 10 फीसदी विकसित भूखंड और मुआवजा वृद्वि आदि मांगे पूरी नहीं की गई हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष-2007 ने बिल्डर ने दुजाना, हाथीपुरखेड़ा, दुराई, कचैड़ा आदि गांवों की भूमि खरीदी थी। भूमि का बैनामा होने के बाद से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तर्ज पर मुआवजा, गांव का समुचित विकास और आवासीय भूखंड की मांग उठ रही है। उधर, बिल्डर का कहना है कि भूमि का व्यक्तिगत रूप से बैनामा किया गया है। अलबत्ता प्राधिकरण की तर्ज पर भूमि का पैसा नहीं दिया जा सकता। हालांकि वर्ष-2019 में जब ग्रामीणों ने आंदोलन तेज किया तो बिल्डर ने गांव में कुछ विकास कार्य करा दिए, मगर शेष मांगें नहीं मानी। इससे नाराज ग्रामीणों ने पंचायत कर बिल्डर की साइट पर काम रोकने का फैसला किया है। इस मौके पर सुशील प्रधान, केसराम नागर, अजय पाल नागर, चमन सिंह, राम रतन, नारायण सिंह, चतर सिंह, बाबू राम और सुभाष आदि मौजूद रहे।