बीयर पर 10 रुपए अधिक लेना सेल्समैन को पड़ा भारी, पहुंचा जेल और लगा 75 हजार रुपए का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। वहीं अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम रणनीति के तहत प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। तस्करों पर कार्रवाई के साथ लाइसेंसी अनुज्ञापियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए भी टीम कार्रवाई कर रही है। दरअसल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल कुमार सिंह को शिकायत मिली की मलकपुर बीयर की दुकान पर ग्राहकों से बीयर पर अंकित मूल्यों से अधिक दाम वसूला जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए आबकारी निरीक्षक ने खुद की इसकी पड़ताल की और सैल्समैन को मौके पर ओवर रेङ्क्षटग करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल कुमार सिंह ने बुधवार रात मलकपुर बीयर दुकान पर ओवर रेङ्क्षटग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विक्रेता अंकुर पुत्र क्षत्रपाल यादव निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ अनुज्ञापी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

राहुल कुमार सिंह ने कहा शराब तस्करी रोक के लिए क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों पर प्रतिदिन स्टॉक व ओवर रेंटिग की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया विक्रेता बीयर पर अंकित मूल्यों से 10 रुपए अतिरिक्त वसूल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा नियमानुसार शराब की बिक्री करें, क्षेत्र में ओवर रेटिंग बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा।