यमुना प्राधिकरण लगाएगा 85 हजार पौधे एसीईओ कपिल सिंह ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

सरकार ने इस वर्ष पौधारोपण अभियान के तहत प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से यमुना प्राधिकरण को एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र भूषण और प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह सेक्टर-29 की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण करेंगे। 

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण शनिवार को पौधरोपण अभियान के तहत 85 हजार पौधे लगाएगा। प्राधिकरण सड़कों के किनारे, ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों में पौधे लगाने की योजना बनाई है। टीमों की तैनाती कर दी गई है। सभी से तय समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है। यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) कपिल सिंह ने शुकवार को अधिकारियों के साथ पौधारोपण की तैयारियों को लेकर बैठक की।
सरकार ने इस वर्ष पौधारोपण अभियान के तहत प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से यमुना प्राधिकरण को एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। पौधरोपण अभियान को लेकर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक में कहां पौधरोपण किया जाना है, इसको लेकर अंतिम रूप दिया गया। एसीईओ कपिल सेन ने बताया कि पौधरोपण अभियान शनिवार को सुबह 6 बजे बजे शुरू होगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सेक्टर 33 के पास ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण अभियान की शुरूआत करेंगे। औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र भूषण और प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह सेक्टर-29 की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण करेंगे। कपिल सिंह ने बताया कि शनिवार को 850000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे प्राधिकरण की सड़कों के किनारे, ग्रीनबेल्ट एवं पार्क में लगाए जाएंगे। प्रमुख रूप से नीम, जामुन, पीपल, पिलखन, गुलमोहर, बरगद, चंपा, अशोक आदि के पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।