मुंबई। महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर उभरा विवाद थम नहीं रहा है। अब मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने यह मुद्दा उठाया है। पौडवाल ने देश में अजान के लिए लाउस्पीकर के प्रयोग पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मध्य-पूर्वी देशों में लाउडस्पीकर पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा है। इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। 2017 में सिंगर सोनू निगम भी यह मुद्दा उठा चुके हैं।
गायिका अनुराधा पौडवाल का मानना है कि लाउडस्पीकर से अजान देने की कोई जरूरत नहीं है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दुनिया के कई हिस्सों में गई हैं, मगर भारत को छोड़कर उन्होंने ऐसा किसी देश में नहीं देखा है। पौडवाल ने यह साफ कर दिया कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं। हालांकि उनका मानना है कि भारत में इसे जबरन बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे मुस्लिम देश इस चलन को बढ़ावा नहीं देते हैं। दरअसल मध्य-पूर्वी देशों ने लाउडस्पीकर पर बैन लगा रखा है।
अनुराधा ने कहा कि भारत में भी लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर नागरिक लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे, जिससे अशांति फैलेगी। बता दें कि हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों पर तीव्र आवाज में लाउडस्पीकर से अजान होने पर ऐतराज जताया था।