एसएसपी से मिला दागी सर्राफा कारोबारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल

सुनार के बेटे को गोली मारने का मामला, रवि वर्मा पर दर्ज है छेड़छाड़ व लूट का केस

गाजियाबाद। लूट का विरोध करने पर आभूषण कारोबारी के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिए जाने के मामले में शुक्रवार को सर्राफा कारोबारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी से पुलिस लाइन में मुलाकात की। इस दौरान जिलेभर में बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों की चिंता के विषय में अवगत कराया गया। जिस सर्राफा कारोबारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलने पहुंचा, वह खुद पुलिस रिकॉर्ड में दागी होने के साथ-साथ फरार चल रहा है। बात अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा की हो रही है।

रवि वर्मा व उनके बेटे सहित 3 के खिलाफ हाल ही में थाना कविनगर पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ एवं लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। वर्मा पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जिस कारोबारी का दामन दागदार है, वह कारोबारियों का मुखिया बनकर क्या पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश में है? कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी को आए ज्यादा समय नहीं हुआ है। उन्हें रवि वर्मा के कारनामों की जानकारी भी नहीं है, मगर पुलिस के कई अधिकारी वर्मा के कारनामों से वाकिफ होने के बावजूद चुप्पी साधे हैं। बता दें कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा व उनके बेटे अभिषेक वर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर थाना कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़ित महिला गत 25 मार्च को अपनी भतीजी से मिलने राजनगर गई थी। बाद में वह भतीजी के घर पर रूक गई। अगले दिन सुबह करीब सवा दस बजे पीड़िता अपनी भतीजी के कमरे में सो रही थी। इस बीच वहां अभिषेक वर्मा पुत्र रवि वर्मा आ धमका। आरोप है कि अभिषेक ने कमरे में महिला को अकेला पाकर छेड़छाड़ की। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर वहां रवि वर्मा व संगीता वर्मा आ पहुंचे। जिन्होंने बेटे की करतूत को जानने के बावजूद पीड़िता का साथ नहीं दिया। इस बीच रवि वर्मा ने अपनी लाईसेंसी बंदूक निकाल कर महिला की कनपटी पर लगा दी। उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

आरोपियों ने पीड़िता से चेन और डायमंड के कड़े भी छीन लिए थे। घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में भी दर्ज है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक वर्मा, रवि वर्मा और संगीता वर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया है। बता दें कि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। आरोप है कि नगर निगम की भूमि कब्जाने के मामले में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।