गेंद पर हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग, गेंदबाज सस्पेंड

ऑस्ट्रेलिया। फास्ट बॉलर मिशेल क्लेडॉन को बॉल पर हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करना भारी पड़ गया। उन्हें सजा के तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। वह इंग्लिंश काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से गेंदबाजी करने वाले थे। इस हरकत के बाद विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स की 14 सदस्यीय टीम से क्लेडॉन को बाहर कर दिया गया है। इस घटनाक्रम से क्रिकेट जगत में एकाएक हलचल मच गई है। बॉब विलिस ट्रॉफी का एक अगस्त को शुभारंभ किया गया था। ससेक्स ने आधिकारिक बयान में कहा है कि मिशेल क्लेडॉन को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में के दौरान गेंद पर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मुद्दे पर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। बताया जाता है कि पिछले माह मिडिलसेक्स के खिलाफ क्लेडॉन ने मैच खेला था। उस दौरान क्लेडॉन ने गेंद को चमकाने के लिए हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग किया था। उस मैच में क्लेडॉन ने 3 विकेट लिए थे। कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट मैच में गेंद पर सलाइवा लगाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रोक लगा रखी है। आगामी मैच के लिए ससेक्स की तरफ से सिलेक्शन के लिए डेविड वीज उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा ससेक्स टीम में 16 साल के जेम्स कोल्स को भी शामिल किया गया है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज लेंगे संन्यास
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। बेल की इस घोषणा ने उनके फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में जारी क्रिकेट सीजन के अंत में वह अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को छोड़ देंगे। 38 वर्षीय बेल ने 2004 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी-20 खेले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा है कि खेल के लिए उनकी भूख कम नहीं हुई है, मगर उनका शरीर अब इस खेल के लिए संघर्ष कर रहा है।