लॉक डाउन का मखौल : बर्थडे का जश्न, छलकाए जाम, अकाली दल नेता का बेटा और 50 से ज्यादा अरेस्ट

उदय भूमि ब्यूरो
लुधियाना। पंजाब में लॉक डाउन की अनदेखी कर बर्थ-डे का जश्न मनाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने अकाली दल के नेता के बेटे के अलावा 50 से ज्यादा नागरिकों को गिरफ्तार किया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पंजाब में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप चरम पर है। इसके मद्देनजर सरकार ने वहां लॉक डाउन लागू कर रखा है। पुलिस के मुताबिक लुधियाना के रेस्तरां में पूल और डांस पार्टी होने की शिकायत मिली थी। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर वहां देर रात पार्टी चल रही थी। पार्टी में पूल डांस के लिए बाहर से डांसर हायर किए गए थे। मेहमानों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह पम्मा के बेटे सिमरन सिंह ओबेरॉय के जन्मदिन पर यह पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस ने मौके से अकाली दल नेता के बेटे सिमरन सिंह के अलावा 50 से ज्यादा नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेस्तरां से शराब की बोतलें, बियर और हुक्का भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच हो रही है। रेस्तरां मालिक ने लॉक डाउन के बीच शराब परोसने की अनुमति प्रशासन से ली थी अथवा गैर-कानूनी तरीके से जश्न चल रहा था, इसकी जांच कराई जा रही है। पंजाब में लॉक डाउन के नियमों में कुछ ढील मिली है, मगर सभी पाबंदियां अभी हटाई नहीं गई हैं। पूरे राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। ऐस में नागरिकों को जरूरी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।