हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत: यूपी में बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था: राजदेवी चौधरी

समाजवादी महिला सभा ने निकाला कैंडल मार्च

गाजियाबाद। समाजवादी महिला सभा ने हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर दुख प्रकट किया है। महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को न्यू करहैड़ा कॉलोनी में शिव मंदिर के सामने उप्र राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य राजदेवी चौधरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर मृतका को न्याय दिलाने की मांग की।

गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की गई। महिलाओं ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। राजदेवी चौधरी ने कहा कि हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है। यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं। इस अवसर पर किरन कालिया, तारा यादव, रीना, शशी, ममता, डिंपल, संगीता, गुड्डी, नीलम, मीना, ममता, अपूर्वा चौधरी, किरण, बबीता, सविता, रजनी, अनीता राघव व अंजू श्र्माा आदि मौजूद रहे।