आईटीएस संस्थान में वर्चुअल एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। मोहननगर आईटीएस संस्थान द्वारा रीडिफायनिंग द वर्कप्लेस फॉर बिजनेस कन्टिन्यूइटी विषय पर वर्चुअल एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मि. राजन दत्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर-एक्स स्ट्रोप्स कंसल्टिंग ;मैनेजिंग पार्टनर-एक्सपर्ट कोनेक्सीओंस, फॉर्मर प्रेजिडेंट एचआर- रिलायंस एडीए, लुपिन्स फार्मास्युटिकल्स, गेस्ट ऑफ ऑनर मि. लोकेश सक्सेना, मैनेजिंग डायरेक्टर-डिसा इंडिया लि. एंड सीनियर वाईस प्रेजिडेंट-इंडिया,मिडिल ईस्ट एंड सब सहारन अफ्ऱीका नोरिकन ग्रुप और की नोट स्पीकर डॉ सुधांशु पाठक, हेड -एचआर एंड ओडी जेके टायर्स एंड इंडस्ट्रीज लि. उपस्थित रहे।

वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को अपनी शुभ कामनाए और छात्रों को प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर मैनेजमेंट डॉ. विद्या सेखरी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया साथ ही कॉन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान पेन्डामिक से उत्पन्न परिस्थितियों में बदलती हुई कॉर्पोरेट कार्य शैली और एचआर प्रैक्टिसेज में आये हुए बदलाव पर चर्चा की। कीनोट स्पीकर डॉ. सुधांशु पाठक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की तीब्र गति से स्वीकार्यता तथा प्रसारण, वर्तमान परिस्थितियों में वर्क प्लेस की बदलती रुपरेखा, रिक्रूटमेंट सेलेक्शन के नए तौर तरीके, नवीन मूल्यों पर आधारित एच आर प्रैक्टिसेज पर विस्तार से चर्चा की। गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि. लोकेश सक्सेना ने एम्प्लाइज काउंसलिंग, स्किल बेस्ड कम्पीटेंसी, एजाइल थिंकिंग, लॉन्ग टर्म एंड शार्ट टर्म एम्प्लॉयमेंट ओपोर्चुनिटीज पर छात्रों का ध्यान आकृष्ट किया। परिचर्चा में मि. अग्निवेश ठाकुर, वाईस प्रेजिडेंट, एस ए पी सक्सेस फैक्टर्स कैपबिलिटी एक्सेंचर ,मि. मनीष रस्तोगी, हेड कपाबिलिटी डेवलपमेंट एंड टैलेंट वोडाफोन आईडिया, मि. रोहित शेनॉय, एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट एच आर, स्टरलाईट पावर, मि. आत्मा गोदरा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लीडर नेटफ़्िलक्स, मि. विप्लव बनर्जी, चीफ पीपल ऑफिसर, अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलियर्स इंडिया और मि. नीरज मेहरा, वाईस प्रेजिडेंट एंड एचआर, इन्फोगेन ने काफी सक्रियता पूर्वक भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कॉन्क्लेव में करीब 400 से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और बिजनेस एंड इंडस्ट्री प्रतिनिधियों ने भाग लिया।