पिलखुवा के लाडले कवि कुमार विश्वास की पत्नी राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य नियुक्त

पिलखुवा में शुभचिंतकों ने मनाया जश्न

अनिल तोमर (उदय भूमि ब्यूरो)
पिलखुआ। पिलखुआ के लाडले कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त होने पर उनके शुभचिंतकों ने मिठाई बांटी। हालांकि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पिलखुआ के कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किए जाने पर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है। यूं तो गहलोत सरकार ने संगीता आर्य बाबूलाल कटारा तथा पत्रकार जसवंत राठी को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया है, लेकिन कुमार विश्वास द्वारा अन्ना हजारे के आंदोलन की सक्रिय भूमिका से लेकर आम आदमी पार्टी तक के सफर तथा उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पटरी न खाने के बाद उनके बयानों से ऐसा लगता था कि उनका भाजपा की तरफ झुकाव है, लेकिन गहलोत सरकार के इस निर्णय को लेकर राजनैतिक गलियारों में अच्छी खासी खलबली मच गई है। कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पेशे से शिक्षिका हैं तथा अजमेर से है। कुमार विश्वास के पिता डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा राणा शिक्षा शिविर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी के प्रवक्ता थे तथा आज भी पिलखुवा के सर्वोदयनगर में निवास कर रहे है।