कलियर शरीफ के सज्जादानशीन की पेश की चादर

 

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। उर्स के तीसरे दिन बुधवार को विश्व विख्यात दरगाह कलियर शरीफ के सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज़ साबरी व नायाब सज्जादानशीन अली शाह साबरी ने दरगाह पर अपने प्रतिनिधि इमरान साबरी, यूनुस गद्दी, मेराज साबरी व अराफात कुरैशी ने अपनी ओर से चादर व फूल भेज कर खिराज़ पेश किया। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन को मुबारकबाद पेश की। उर्स प्रभारी सय्यद आसिफ मिया, मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, ताहिर अल्वी, औररंगज़ेब नूरी, मंज़ूर खान ने मज़ार शरीफ पर चादर पेश करायी ।
——————————–
बाक्स
1-उर्स ए रजवी को दुनिया भर के 25 लाख से ज्यादा अकीदतमंदों ने अपने घरों/मस्जिदों के लॉउडस्पीकर और कार्यालयों में ऑन लाइन सुना।
2- सर्वर डाउन न हो इसके लिए पांच वेबसाइट्स (www.aalahazrat.in, wwww.ala-hazrat.com, www.markaznews.com, www.alahazrat.org, www.aalahazrat.org) पर किया गया लाइव ऑडियो प्रसारण।
4- वेबसाइट्स क्रेश न हो इसके लिए दिल्ली स्थित सर्वर तथा वेबसाइट्स प्रोवाइडर कम्पनी के सी0ई0ओ0 भी रहे सीधे संपर्क में।
5- दूसरे मुल्को के जो मुकर्रिर कोविड-19 के कारण नहीं आ सके थे उन्होंने अपने घर से ही इस्लामिया ग्राउन्ड के लाइव प्रोग्राम से जुड़कर खिताब किया।
6- उर्स के लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी नबीरा ए उस्तादे जमन व शहज़ादा ए उवैस ए मिल्लत ने निभाई।
7- उर्स से रज़वी के प्रोग्राम में नबीरा ए उस्तादे जमन व शहजादा ए शहजादा ए उवैस ए मिल्लत अनीस मियां और शोएब मियां ने भी शिरकत की।