अवनीश अवस्थी होंगे रिटायर या मिलेगा सेवा विस्तार यूपी ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में बना यक्ष प्रश्न ? 31 अगस्त को होंगे रिटायर एक्सटेंशन पर केंद्र सरकार को लेना है निर्णय

अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे या फिर उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा। इसको लेकर यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ी चर्चा है। हालांकि कोई भी अधिकारी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं। लेकिन अनौपचारिक बातचीत में जहां कुछ लोग रिटायरमेंट को तय मान रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि सेवा विस्तार मिल सकता है। सेवा विस्तार मिलता है तो कितना मिलेगा इसको लेकर सस्पेंस है। बहरहाल इन्हीं सस्पेंस के बीच इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि गृह विभाग की कमान किसके हाथों में जाएगी। गृह विभाग के संभावित मुखिया के रूप में सीनियर आईएएस अमित मोहन प्रसाद, दीपक कुमार, संजय प्रसाद और अमृत अभिजात के नामों की चर्चा है।

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते अधिकारी अवनीश अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे या फिर उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा। इसको लेकर यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़ी चर्चा है। हालांकि कोई भी अधिकारी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं। लेकिन अनौपचारिक बातचीत में जहां कुछ लोग रिटायरमेंट को तय मान रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि सेवा विस्तार मिल सकता है। सेवा विस्तार मिलता है तो कितना मिलेगा इसको लेकर सस्पेंस है। बहरहाल इन्हीं सस्पेंस के बीच इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि गृह विभाग की कमान किसके हाथों में जाएगी। गृह विभाग के संभावित मुखिया के रूप में सीनियर आईएएस अमित मोहन प्रसाद, दीपक कुमार, संजय प्रसाद और अमृत अभिजात के नामों की चर्चा है। बहरहाल आगे क्या होगा यह सस्पेंस अगले दो दिनों में समाप्त हो जाएगा। अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। लेकिन केंद्र सरकार से इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यही वजह है कि रिटायरमेंट की अटकलों को अधिक हवा मिल रही है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की गिनती योगी के विश्वसनीय अधिकारियों में होती है। अवस्थी 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो हो रहे हैं। रिटायरमेंट में चंद दिन बचे हैं। ऐसे में अभी तक सेवा विस्तार के बाबत कोई पत्राचार नहीं होने के कारण रिटायरमेंट की संभावना जताई जा रही है। उधर, यूपी ब्यूरोक्रेसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार जरूर मिलेगा लेकिन यह हो सकता है कि सेवा विस्तार कम समय के लिए मिले। संभव है कि सिर्फ 3 महीने का एक्सटेंशन मिले। वहीं 1 साल के सेवा विस्तार की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवनीश अवस्थी को एक वर्ष के सेवा विस्तार देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन बीच में कुछ अधिकारियों ने अड़ंगा लगाया जिसके कारण कुछ गड़बड़ होने की भी संभावना है। यूपी ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। चर्चा है कि एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात में से कोई एक गृह विभाग की कमान संभाल सकते हैं। अवनीश कुमार अवस्थी 1987 बैच के आईएएस हैं और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ सीएम बने तो अवनीश अवस्थी को एसीएस सूचना के साथ-साथ पर्यटन विभाग और यूपीडा व उपसा की जिम्मेदारी सौंपी गई। 31 जुलाई 2019 को अवस्थी को गृह विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई। वर्ष 2017 से पहले अवनीश अवस्थी केंद्र में तैनात थे।