चुनाव कंट्रोल रूम से डीएम ने देखा लाइव मतदान, डटे रहे अधिकारी

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। लोकसभा सीट पर शुक्रवार को हुए मतदान का लाइव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम में देखने के साथ ही व्यवस्थाओं को संभालने अधिकारी मुस्तैद नजर आए जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम (एलए) शैलेन्द्र भाटिया, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, डिप्टी लेबर कमिश्नर अनुराग मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव कंट्रोल रूम में व्यवस्था देखी।

वहीं, मतदान का लाइव प्रसारण देखने के साथ पोलिंग बूथों पर ईवीएम व वीवीपैट मशीन खराब होने की शिकायतों पर तत्काल से निस्तारण भी कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ बूथों पर दिक्कत हुई। उनका तत्काल टीमों से निस्तारण कराया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम से मतदान की हर गतिविधि वेब कॉस्टिंग के जरिए देखी गई। उन्होंने बताया कि मतदान सकुशल संपन्न कराया गया। चुनाव कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।