गाजियाबाद से आगे गौतमबुद्धनगर : 53 प्रतिशत हुआ मतदान 4 जून को होगी मतगणना ईवीएम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मतदान प्रतिशत के मामले में गौतमबुद्धनगर अपने पड़ोसी गाजियाबाद से लगभग 3 फीसद आगे रहा। गाजियाबाद में जहां 50 फीसद मतदान हुआ वहीं गौतमबुद्धनगर में 53 फीसद लोगों ने मतधिकार का प्रयोग किया। वोट प्रतिशत के लिहाज से दोनों लोकसभा सीटों पर मतदाताओं की उपस्थिति कम रही। जिला प्रशासन द्वारा किये गये तमाव दावे और प्रयास मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करने में असफल रही। दोनों ही सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग हुई।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। मतदान प्रतिशत के मामले में गौतमबुद्धनगर अपने पड़ोसी गाजियाबाद से लगभग 3 फीसद आगे रहा। गाजियाबाद में जहां 50 फीसद मतदान हुआ वहीं गौतमबुद्धनगर में 53 फीसद लोगों ने मतधिकार का प्रयोग किया। वोट प्रतिशत के लिहाज से दोनों लोकसभा सीटों पर मतदाताओं की उपस्थिति कम रही। जिला प्रशासन द्वारा किये गये तमाव दावे और प्रयास मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करने में असफल रही। दोनों ही सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग हुई। गाजियाबाद में करीब 6 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। गौतमबुद्ध नगर में मतदान 53.21 प्रतिशत रहा। यह पिछले लोकसभा चुनाव के सापेक्ष यह 7.18 प्रतिशत कम रहा। 2019 के लोकसभा चुनावों में 60.39 प्रतिशत वोट पड़े थे।
गौतमबुद्ध नगर में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक उत्साह रहा। पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच हुए शांतिपूर्ण मतदान में कुछ जगह पर ईवीएम खराबी की शिकायत मिलीं। इससे मतदान प्रभावित हुआ। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला चार जून को होगा। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच नोएडा फेज दो स्थित फूलमंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर में मतदान के लिए 1098 मतदान केंद्रों पर 2717 मतदेय स्थल बनाए गए थे। शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुए मतदान किया। नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी। शुरूआती दो घंटे में गौतमबुद्ध नगर सीट पर 24.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। लेकिन इसके बाद मतदान की गति लगातार धीमी होती गई। आखिरी एक घंटे में महज 0.80 प्रतिशत मतदान ही हुआ। कुछ बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा न मिलने से दिव्यांगों को मतदान स्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई। बुजुर्ग मतदाता स्वजन का सहारा लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ी, मतदान बूथ से मतदाताओं की कतारें नदारद होगी गईं। दोपहर तक कई बूथ पर इक्का दुक्का मतदाता ही मतदान करने पहुंचते नजर आए। कुछ केंद्रों पर पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान पर असर पड़ा। मतदान की गति धीमी रही। नोएडा सेक्टर 12 के प्राथमिक पाठशाला की बूथ संख्या 93, सेक्टर 66 के मामूरा में बूथ संख्या 161 पर ईवीएम खराब होने पर उसे बदला गया। सेक्टर 82, सेक्टर 128, सेक्टर 27 समेत अन्य बूथ पर भी ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। रबूपुरा के तिरथली गांव के प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 238 पर मतदाताओं को मतदान के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। नगला हुकुम सिंह के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान बूथ 265 पर भी मतदान की गति काफी धीमी रही। इस वजह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी। दो जगहों पर ईवीएम को बदला गया।

मतदाता सूची में नाम पर होने पर निराश
मतदान करने पहुंचे कई लोगों के नाम मतदाता सूची में न होने पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 स्थित उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंची शिवानी चटर्जी का नाम मतदाता सूची में न होने पर उन्हें निराशा मिली। सेक्टर स्वर्ण नगरी के निवासी सुरेश पाल त्यागी भी अपना नाम मतदाता सूची में तलाशते रहे। लेकिन निराशा हाथ लगी।

विधानसभा वाइज मतदान प्रतिशत
नोएडा – 46.48
दादरी – 52.60
जेवर – 55.04
सिकंदराबाद – 60
खुर्जा – 59.12