डीएम, कमिश्नर, वीसी, नगर आयुक्त ने परिवार सहित डाला वोट लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों से की मतदान की अपील

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। लोकतंत्र के महापर्व यानि कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर वोट डाले गये। मतदान के दौरान जिले में तैनात जिले में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं भी मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर लाइन में लगकर वोट डाले और मतदाताओं को अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र तक पहुंचने और मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा, जीडीए वीसी अतुल वत्स एवं नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने परिवार संग वोट। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने पत्नी के साथ इंग्राहम इंस्टीट्यूट में वोट डाला। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी तरह के इंतजाम हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केंद्र पर आने की अपील की। मतदान के बाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुरी तरह से पुलिस मुस्तैद है।

उन्होंने लोगों से घरों से निकलने और मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने इंग्राहम इंस्टीट्यूट में बने मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया। अतुल वत्स ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों का सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार है। हम सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिये। उन्होंने शहरवासियों से मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की अपील की। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पत्नी के साथ इग्राहम इंस्टीट्यूट में जाकर वोट डाला। नगर आयुक्त सुबह करीब 11 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और आम लोगों के साथ लाइन में लगकर वोट किया। जिला प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम ने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ तैयार करने से लेकर मतदान बढ़ाने के लिए काफी काम किया है।

नगर निगम द्वारा मॉडल बूथ, पिंक बूथ के साथ-साथ मतदाताओं के लिए बैठने से लेकर पानी पीने की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट समेत 3200 पोलिंग बूथों को सजाकर तैयार किया गया। नगर निगम द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए गए, जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र नजर आए। नगर निगम सीमा अंतर्गत 408 मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता केंद्र भी बनाए गए। गर्मी को देखते हुए केन्द्रों पर बैठने की व्यवस्था और धूप से बचने के लिए टेंट लगाए गए। इसी के साथ लगभग 9000 से ज्यादा गद्दे की व्यवस्था भी कराई गई।

जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जहां भी कोई शिकायत या मतदाताओं की कोई परेशानी संज्ञान में आया उसे तत्काल दूर करवाया। विभिन्न संचार माध्यमों से जिला सूचना अधिकारी ने लोगों तक प्रशासन की बातों को पहुंचाया। उन्होंने लोगों की मतदान में भी मदद की और मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील की।