गौतमबुद्धनगर : वीआईपी से लेकर अधिकारियों ने किया मतदान लोगों से की मताधिकार की अपील

गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान सांसद, विधायक, डीएम, पुलिस कमिश्नर, प्राधिकरण के अधिकारियों समेत प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ पर जाकर वोट डाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा नोएडा सेक्टर 15 स्थित क्लब में बने मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ  सौम्य श्रीवास्तव ने परिवार सहित नोएडा सेक्टर- 14 ए स्थित सामुदायिक केंद्र में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। सीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर- गामा वन स्थित प्रज्ञान स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र नागर ने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर हुए मतदान के दौरान सांसद, विधायक, डीएम, पुलिस कमिश्नर, प्राधिकरण के अधिकारियों समेत प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ पर जाकर वोट डाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा नोएडा सेक्टर 15 स्थित क्लब में बने मतदान केंद्र में अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी माता और पत्नी सहित दोनों बच्चे भी मौजूद थे।

भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा लोगों से मतदान करने की अपील की। गौतम बुद्ध नगर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज वर्मा के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा, कि हम पब्लिक से यह आह्वान करते है, कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ  सौम्य श्रीवास्तव ने परिवार सहित नोएडा सेक्टर- 14 ए स्थित सामुदायिक केंद्र में बने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। सौम्य श्रीवास्तव सुबह करीब 11 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और आम लोगों के साथ लाइन में लगकर वोट किया। उन्होंने कहा कहा कि लोकतंत्र में लोगों का सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार है। हम सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिये। उन्होंने शहरवासियों से मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालने की अपील की। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर डीएम के साथ सेक्टर-25 स्थित बाल भारती स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ एडीएम प्रशासन नितिन मदान भी मौजूद रहे। उन्होंने मतदान करने पहुंचे बुजुर्गों और दिव्यांगों का हाल-चाल जाना और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौके पर नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी महिला सुरक्षा सौम्या सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा सेक्टर- गामा वन स्थित प्रज्ञान स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। सुबह मतदान करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की। मेधा रूपम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव होता है। चुनाव के जरिये हम अपने मनपसंद प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हैं। ऐसे में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयशंकर शाही ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए सभी से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोट हमारा सबसे बड़ा हथियार है।

ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 स्थित उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र नागर ने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से लोकतंत्र मजबूत होगा।  यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्टाफ ऑफिसर नंद किशोर सुंदरियाल ने ग्रेटर नोएडा में मतदान करने के बाद लोगों से मतदान में शामिल होकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार नहीं कर्तव्य है। सभी को इसे एक दायित्व के रूप में लेना चाहिये।