उज्जवल कल के लिए: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 6 से 18 जनवरी तक निंबध प्रतियोगिता का आयोजन

-24 जनवरी को उत्कृष्ट लेखन बालिका होगी सम्मन्नित

बुलंदशहर। ग्रामीण बालिकाओं को हुनर को निखारने एवं उनके अधिकारों की जागरुक करने के उद्देश्य से जिला पंचायत बुलंदशहर ने एक नई पहल की है। जिला पंचायत की इस पहल से जहां बालिकाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरुक दिखेगी। साथ ही उनके अंदर छिपे हुनर को निखारने का मौका भी मिलेगा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचायत बुलंदशहर में उज्जवल कल के लिए बालिकाओं के सशक्तिकरण पर निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 8 से लेकर 12 के सभी विद्यार्थी अपना-अपना लेखन निबंध 6 जनवरी से 18 जनवरी तक जिला पंचायत बुलंदशहर के ई-मेल आईडी amazpbsr@gmail.com पर एवं कार्यालय में डॉक के माध्यम से जिला पंचायत कलेक्ट्रेट कम्पाउड पर भी भेज सकते है। उत्कृष्ट लेखन को जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया द्वारा 24 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में सम्मान्नित किया जाएगा।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि उज्जवल कल के लिए विषय पर निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा के लिए जागरुक करना है। इस कार्यक्रम से जहां बालिकाओं को उनके अंदर छिपे हुनर को निखारने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें अधिकारों के बारे कितनी जानकारी है। इसका भी पता चल सकेगा। ऐसे कार्यक्रम से बालिकाओं को अपनी प्रतिभा एवं क्षमता दर्शाने का मौका मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हम बालिका सशक्तिकरण मिशन के माध्यम से ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक छोटा-सा योगदान देना। ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं को जागरुक करने के उद्देश्य भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। 24 जनवरी को उत्कृष्ट लेखन के लिए बालिका को सम्मन्नित किया जाएगा।