लोकसभा चुनाव: 841 मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा सीट में आज यानी शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की सुबह से शाम तक 841 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के साथ रवाना हो गईं। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कराने के लिए जिम्मेदारी संभालने वाले मतदान कार्मिकों ने कमला नेहरू नगर स्थित ग्राउंड व कविनगर रामलीला मैदान और टीला मोड़ स्थित डीपीएस स्कूल से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग केंद्रों के लिए रवाना किया गया। कार्मिकों को किट व अन्य सामग्री देकर वाहनों से रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सीडीओ अभिनव गोपाल के साथ पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का मौके पर जायजा लिया।

वहीं, तीनों स्थलों पर पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहीं। जिन स्थलों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। उनमें कविनगर रामलीला मैदान से मुरादनगर व मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। वहीं, केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर ग्राउंड से साहिबाबाद, गाजियाबाद शहर और धौलाना आंशिक विधानसभा और लोनी विधानसभा क्षेत्र के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल साहिबाबाद टीला शहबाजपुर से रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर कार्मिकों की बड़ी संख्या में भीड़ रहीं।टेंट लगाकर पंडाल में कार्मिकों को मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों के अनुसार किट प्रदान की गई। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों को वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

कड़ी सुरक्षा में आज मतदान होगा:
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस ब्रीफिंग भी की गई है। जनपद में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगभग 18000 पुलिस फोर्स कर्मियों को लगाया गया हैं।पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने ब्रीफिंग की। जनपद में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 1100 पुलिसकर्मी ,4500 होमगार्ड, 31 कंपनी बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, मणिपुर व पंजाब पुलिस व पीएसी के जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ भी तैनात रहेंगी। जनपद में 608 चार पहिया मोबाइल वैन भी घूमेंगी।इनमें हथियारों से लैस पुलिसकर्मी रहेंगे।