लड़की की शादी में हुए कर्ज को उतारने के लिए अपने मालिक से मांगी दो करोड़ की फिरौती, बेटा संग गिरफ्तार

-डेढ लाख का कर्ज उतारने के लिए मांगी थी दो करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट क्षेत्र के मुकुंद नगर में 19 अप्रैल को आभूषणों का कारोबार करने वाले सर्राफ राजेश गोयल निवासी राजनगर को पत्र भेजकर 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले पिता-पुत्र को स्वाट टीम नगर जोन व थाना सिहानी गेट पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने दो किलोमीटर तक लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ दर्जनों लोगों से पूछताछ भी की। कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान जब दो शख्स पैदल जाते हुए नजर आए तो वह फुटेज कारोबारी एवं उसके कर्मचारियों को दिखाई गई। उनसे पता चला कि कैमरे में दिखाई देने वाला शख्स आलम निवासी मिर्जापुर है। जिसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया हुआ उसे और बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिहानी गेट में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में बताया 21 अप्रैल को थाना सिहानी गेट में आभूषणों का कारोबार करने वाले सर्राफ राजेश गोयल ने पत्र भेज कर दो करोड़ की फिरौती मांगने की शिकायत दी। रुपये नहीं देने पर कारोबारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक कैमरों की जांच की गई। जिसमें दो व्यक्ति दिखाई दिए। जिसमें से आलमगीर पुत्र इनाम निवासी गांव मिर्जापुर की पहचान हो गई। जिसे बुधवार को स्वाट टीम नगर जोन व थाना सिहानी गेट की टीम ने जल निगम टी प्वाइंट हाईवे एनएच-9 से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके बेटे दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि वह सर्राफा कारोबारी राजेश गोयल के यहां पर पिछले 18 वर्षों से हापुड़ मोड़ मुकुंद नगर में पावर लाइन फैक्ट्री में पेंट करने का काम करता था। पूछताछ में आलम ने बताया कि लड़की की शादी करने और अन्य कई खर्चे हो जाने के कारण उसके ऊपर करीब डेढ लाख रुपये का कर्जा हो गया था। कर्ज से उभरने के लिए उसने जब सेठ से पैसे मांगे तो सर्राफ ने देने से मना कर दिया। उस बीच वर्ष 2019 में काम मंदा होने के कारण कारोबारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। तब आलम ने सर्राफ से मोटी रकम हड़पने के लिए अपने पुत्र दानिश के साथ मिलकर साजिश रच दी। इसके तहत उसने पत्र लिखकर सर्राफ से दो करोड़ की फिरौती मांगी। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।