स्प्रीस्टा-2023 के दूसरे दिन रंगोली व मेहंदी डिजाइन प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नॉलेज पार्क-1, ग्रेटर नोएडा में को तीन दिवसीय स्प्रीस्टा-2023 के दूसरे दिन गुरुवार को शुभारंभ एचआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन एचएस बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ. टी. दुहान, डायरेक्टर डॉ नीरज शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ समीर रस्तोगी, डाॅ नरेन्द्र उपाध्याय, डॉ मनोरमा, डॉ टीके अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। संस्थान में कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न रचनात्मक, मौखिक वाद- विवाद तथा एड. मैड शो का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन होने वाली रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में रंगोली, वाद-विवाद, एड. मैड शो, एक्सटेम्पोर व  मेहंदी डिजाइन जैसी प्रतिस्पर्धाओं में संस्थान व क्षेत्र के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। रंगोली प्रतियोगिता में एचआईएमटी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की टीम (वर्षा, मधू सिंह) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बैक्सन कॉलेज की टीम (आकांक्षा) रनर अप रही। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम श्रीवास्तव (हरलाल स्कूल ऑफ लॉ), विपक्ष में बस्कर सिंह (हरलाल स्कूल ऑफ लॉ) तथा रनर अप वक्ताओं में पक्ष मे अक्ष शर्मा (एचआईएमटी) व विपक्ष में शालू तिवारी (ग्लोबल कॉलेज) रहे। एड. मैड. शो में जीएनआईओटी की टीम ने प्रथम स्थान तथा रनर अप एचआईएमटी की टीम रही।

मेहंदी डिजाइन में प्रथम स्थान शिवांगी सिंह (एचआईएमटी) ने प्राप्त किया तथा रनर अप प्रतिभागी नेहा (एचआईएमटी) रही। एक्सटेम्पोर में हर्षित अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा करिश्मा सिंह (एचआईएमटी) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धाओं के चेयरपर्सन डॉ अजय शर्मा ने बताया कि रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनमें प्रतियोगी भावना के विकसित होने के साथ-साथ उनकी मानसिक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।