गाजियाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने भारत माता की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

– जन चौपाल में म्युनिसिपल कमिश्नर ने सुनी लोगों की शिकायतें, अधिकारियों को दिया समस्याओं के निस्तारण का निर्देश

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम ने शनिवार को शालीमार गार्डन मेन स्थित स्वामी विवेकानंद एंक्लेव में जन चौपाल आयोजित की। इस दरम्यान म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने जन-शिकायतों की सुनवाई की। जन चौपाल के दौरान नागरिकों ने 80 फुटा रोड पर अतिक्रमण, गंदगी और अवैध रूप से मीट की दुकानों का संचालन होने की शिकायत की। जन चौपाल में आए वार्ड-34, 82 और 90 के नागरिकों ने पेयजल व सीवर ओवरफ्लो की समस्या रखी। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वार्ड-37 को जल्द आदर्श वार्ड घोषित करने की मांग की। इस बीच सूर्य पार्क, गौरी शंकर और मेट्रो प्लाजा आरडब्ल्यूए ने भी म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष समस्याएं रखीं। इस मौके पर मानसिंह गोस्वामी, पवन रेड्डी, कैलाश यादव, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, योगेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: निगम के खिलाफ भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा
पार्षदों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनने के बाद म्युनिसिपल कमिश्नर ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि सड़कों का निर्माण से लेकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की समस्या दूर की जाएगी। जन चौपाल में अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, मोहननगर जोनल प्रभारी एसके गौतम, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा.अनुज कुमार ङ्क्षसंह, असिस्टेंट इंजीनियर अनिल त्यागी, जूनियर इंजीनियर संजय कुमार गंगवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि ने विश्व को जीवन मूल्यों का संदेश दिया

जन चौपाल से पूर्व म्युनिसिपल कमिश्नर ने पार्क में लगी भारत माता की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। जन चौपाल में मानसिंह गोस्वामी, पार्षद मोहम्मद कल्लन, पार्षद सरदार सिंह भाटी, वरीशा, रुखसाना बेगम आदि ने शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड पर अतिक्रमण की प्रमुखता से समस्या रखी। म्युनिसिपल कमिश्नर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए तारीख निर्धारित करते हुए जल्द कार्रवाई की जाये जिससे क्षेत्र के लोगों को समस्या से निजात मिले।

फोटो नंबर 3