जिला पंचायत में पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट प्रतिबंधित, पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना

-अपर मुख्य अधिकारी ने किया कार्यालय का निरीक्षण, लगाया 500 रुपए का जुर्माना
-कार्यालय की स्वच्छता को लेकर बनाएं सख्त नियम

बुलंदशहर। ऑफिस में बैठकर पान चबाने और सिगरेट का धुआं निकालने वाले अफसर और कर्मचारी भी अब सावधान हो जाएं। धूम्रपान करते पकड़े जाने पर जुर्माना तो होगा ही साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी, जो जुर्माना सामान्य नागरिक पर लगेगा, वही अधिकारी पर भी होगा। बुलंदशहर जिला पंचायत कार्यालय में अब कोई भी सिगरेट का धुआं उड़ाता और पान चबाता नहीं मिलेगा। अगर कोई धूम्रपान करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। आम आदमी से लेकर अफसर तक सभी इसके दायरे में आएंगे। जिला पंचायत का चार्ज संभालने के बाद से ही अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने स्वच्छता को लेकर सख्त नियम बनाएं है। जिसे प्रभावी रुपए से अमल में लाने के लिए अपर मुख्य अधिकारी ने कवायद शुरु कर दी है।

शुक्रवार को अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक बाहरी व्यक्ति परिसर में धूम्रपान करते हुए पाया गया। जिस पर उन्होंने तत्काल 500 रुपए का जुर्माना लगाते हुए सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा कार्यालय में धूम्रपान करते हुए कोई भी व्यक्ति पाया गया तो पहली बार में जुर्माना और दुसरी पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने व्यक्ति को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक तो हैं ही साथ ही इसका दुसरों पर गलत असर भी पड़ता है। स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मगर उसके बाद भी आप जागरुक नही हो रहे हैं। अपर मुख्य अधिकारी की बातों को सुनकर व्यक्ति ने नाम न सार्वजनिक करने की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान न करने की शपथ ली।

अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा कार्यालयों में कोई भी कर्मचारी और सामान्य नागरिक धूम्रपान नहीं करेगा। तंबाकू, पान मसाला, गुटखा और धूम्रपान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। किसी दफ्तर में कोई भी धूम्रपान नहीं करता हुआ पाया गया तो संबधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह नियम बाहरी व्यक्तियों के साथ-साथ कार्यालय में कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भी लागू होगा। वह लगातार कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा जिम्मेदार नागरिक कार्यालय में अपने शासकीय कार्य के संबंध में आते हैं, लेकिन कुछ अन्य लोगों द्वारा ऐसा करने से जनता दर्शन में आने वाले आम जन प्रभावित होते हैं। इसलिए हम सबको जिम्मेदार नागरिक बनना है। इस कार्यवाही का उद्देश्य यही हैं।