गाजियाबाद के स्कूल में महिला प्रिंसपल के फूट-फूट कर रोने का वीडियो वायरल गणतंत्र दिवस पर आई महिला सशक्तिकरण की बदनुमा तस्वीर मैनेजर और प्रबंधन पर गंभीर आरोप

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान महिला प्रिंसपल के साथ छात्रों एवं शिक्षकों के सामने बदसलूकी की गई। अपमान से आहत महिला प्रिंसपल फूट-फूट कर रोने लगी। महिला प्रिंसपल के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला गाजियाबाद के कविनगर स्थित जैन मति उजागर मल इंटर कॉलेज का है। जहां स्कूल के मैनेजर और अध्यक्ष ने महिला प्रिंसिपल के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की। इस दौरान महिला प्रिंसिपल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रिंसपल ने खुद इस पूरी घटना के बारे में बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजर और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ रोष दिखाई दे रहा है। जहां स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और सरकार एवं समाज द्वारा महिला सशक्तीकरण की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर उसी शिक्षा के मंदिर में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला शिक्षकों को अपमानित करने की वारदात सामने आ रही है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के स्कूल में महिला सशक्तिकरण की बदनुमा तस्वीर सामने आई है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान महिला प्रिंसपल के साथ छात्रों एवं शिक्षकों के सामने बदसलूकी की गई। अपमान से आहत महिला प्रिंसपल फूट-फूट कर रोने लगी। महिला प्रिंसपल के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला गाजियाबाद के कविनगर स्थित जैन मति उजागर मल इंटर कॉलेज का है। जहां स्कूल के मैनेजर और अध्यक्ष ने महिला प्रिंसिपल के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की। इस दौरान महिला प्रिंसिपल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रिंसपल ने खुद इस पूरी घटना के बारे में बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजर और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ रोष दिखाई दे रहा है।

दरअसल महिला प्रिंसपल को अपमानित करने का पूरा मामला गाजियाबाद के कविनगर स्थित जैनमति उजागरमल इंटर कॉलेज का है। जहां स्कूल में झंडारोहण कार्यक्रम के लिए प्रिंसपल भावना गुप्ता, मैनेजर राकेश जैन सहित स्कूल के समस्त शिक्षक, स्टाफ और छात्र स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुशील जैन का इंतजार कर रहे थे। ­ांडारोहण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से पहले होना था। अध्यक्ष के आने में देरी होते देख प्रिंसपल भावना गुप्ता ने मैनेजर राकेश जैन से निर्धारित समय से पहले ­ांडारोहण कराने का आग्रह किया। इस पर मैनेजर राकेश जैन ने प्रिंसपल के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। आरोप है कि प्रिंसिपल भावना गुप्ता के साथ मैनेजर और अध्यक्ष ने गाली-गलौज की, आपत्तिजनक बातें कही और प्रिंसपल को धमकाया। जानकारी के अनुसार महिला प्रिंसिपल को स्कूल छोड़ देने की धमकी दी गई। रिजाइन नहीं करने पर प्रिंसपल के साथ बुरा होने की बात कही गई, साथ ही पीड़िता को ऐसा ना करने पर उसके परिवार को लेकर भी धमकाया गया।

वायरल वीडियो में स्कूल मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला प्रिंसिपल का आरोप है कि मैनेजर ने स्कूल को मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है। वह आए दिन कथित रूप से स्कूल में पार्टियों का आयोजन करता है। मैनेजर परिवार एवं अपने दोस्तों के साथ प्रिंसपल के रूम और टीचिंग रूम में पार्टी करता है। इन पार्टियों में स्कूल टीचरों को खाना परोसने के लिए मजबूर किया जाता है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मैनेजर ने स्कूल में छात्रों को मिठाइयां बांटे जाने पर भी रोक लगा दी। कविनगर के प्रतिष्ठित जैनमति उजागरमल स्कूल का ये मामला सभी को हैरान कर रहा है और इसको लेकर चर्चाएं हो रही है। जहां स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और सरकार एवं समाज द्वारा महिला सशक्तीकरण की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर उसी शिक्षा के मंदिर में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला शिक्षकों को अपमानित करने की वारदात सामने आ रही है।