मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में किया सफर, भवनों के निर्माण में देरी पर लगाई फटकार

जिले में कई योजनाओं का दुर्गा शंकर मिश्र ने भौतिक रुप से लिया जायजा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को जिले में कई योजनाओं का भौतिक जायजा लेने के लिए जिले में पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों का जहां मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं, दिल्ली से मेरठ के पल्लवपुरम तक रैपिड रेल ट्रैक व डिपो का निरीक्षण करने के लिए भी पहुंचे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने रैपिड रेल में सफर करते हुए जहां बारीकी परखी। वहीं, डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जीडीए द्वारा बनवाए जा रहे 432 ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण का भी निरीक्षण किया। भवनों के निर्माण में देरी और गुणवत्तापूर्ण कार्य न कराए जाने को लेकर मुख्य सचिव ने मौके पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।मुख्य सचिव का जिले में पहुंंचने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जीडीए चीफ इंजीनियर आरके गुप्ता आदि अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया।


मुख्य सचिव ने डासना क्लस्टर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों से लेकर रैपिड रेल डिपो व ट्रेन का निरीक्षण किया। दुहाई में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम डिपो में रैपिड रेल की बारीकियां परखी। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन क्लस्टर डासना देहात में व्यवस्था देखने के बाद मुख्य सचिव संतुष्ट हुए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों में गति लाते हुए जल्द पूरा कराए जाए। शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र प्रताप विहार स्थित गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गेस्ट हाउस से डासना देहात पहुंचे। यहां पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना कलस्टर और प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निरीक्षण किया। रूर्बन मिशन डासना देहात को देश में नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त की है। मुख्य सचिव ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन डासना मल्टीपर्पज हॉल का भी निरीक्षण करते हुए उसके निर्माण कार्य को बारीकी से देखा। यह 6 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण कराया जा रहा हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व सीडीओ ने मुख्य सचिव को मल्टीपर्पज हॉल की खूबियों व आगामी समय पर यहां होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने हॉल के समीप सब्जी बाजार लगवाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय लोग यहां से खरीददारी कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉल का इस्तेमाल बेहतर तरीके से हो। ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। इसके बाद क्लस्टर परिसर में उन्होंने चमेली प्रजाति का पौधा रोपित किया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हॉल परिसर में छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। ताकि आने-जाने वाले लोगों को धूप आदि से राहत मिल सकें। वातावरण अनुकूल रह सके। डीएम ने भी अमलतास का पौधा रोपित किया। मल्टीपर्पज हॉल के बाद मुख्य सचिव ने डासना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन 432 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य देखने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने योजना के तहत बन रहे भवनों का निरीक्षण किया।

उन्होंने तेजी से निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए जीडीए अधिकारियों को निर्देशित किया। भवनों के निरीक्षण के दौरान आवासीय कमरे में एक भी अलमारी या स्लैब न होने के कारण मौके पर जीडीए के चीफ इंजीनियर को हर एक भवन में एक-एक स्लैब और अलमारी बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई। मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसएनएल के कार्यों को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। डासना के बाद मुख्य सचिव आरआरटीएस के दुहाई स्टेशन पर पहुंचे। हालांकि उन्हें भैंसाली मेरठ में आरआरटीएस का भी निरीक्षण करना था,लेकिन वह दुहाई डिपो पर पहुंचे। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य सचिव ने रैपिड रेल डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन के निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव ने हाई स्पीड रेल में अधिकारियों के साथ सफर भी किया। ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रेल में यात्रियों के लिए वह हर सुविधा उपलब्ध है जो एक हवाई सफर में है। मुख्य सचिव ने संचालित योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सभी कोच का भी निरीक्षण किया। रैपिड रेल में सवार होकर मुख्य सचिव साहिबाबाद डिपो पहुंचे। साहिबाबाद डिपो के बाद मुख्य सचिव इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे। कैलाश मानसरोवर भवन धर्मार्थ विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधीन संचालित हो रहा है। उन्होंने भवन का निरीक्षण किया। कैलाश मानसरोवर को पर्यटन विभाग को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। कैलाश मानसरोवर का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव दिल्ली के लिए कारों के काफिले के साथ रवाना हो गए।