जीडीए में टेंडर में खेल, बॉक्स तोड़कर ठेकेदार ने डाले टेंडर

जीडीए में भ्रष्टाचार को लेकर लगे आरोप, ठेकेदार के साथ मौजूद था जीडीए का कर्मचारी

गाजियाबाद। जीडीए में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। ताजा मामला टेंडर प्रक्रिया में धांधली से जुड़ा है। टेंडर प्रक्रिया में खेल होने से विवाद उभर आया है। आरोप है कि ठेकेदार से बॉक्स की सील को तोड़कर टेंडर डाले हैं। इस दौरान प्राधिकरण कर्मचारी की मौजूदगी से भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटनाक्रम जीडीए कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाद बढ़ता देख जीडीए अधिकारियों ने सभी टेंडर तत्काल निरस्त करने का निर्णय लिया है।

जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता एस.के. सिन्हा के मुताबिक पूरे प्रकरण की बावत उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में 2 ठेकेदार व जीडीए का एक कर्मचारी टेंडर बॉक्स से छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। दरअसल जीडीए ने पिछले दिनों 12 कार्यों के लिए टेंडर निकाले थे। इसमें 11 कार्य निर्माण संबंधी व एक इलैक्ट्रिक कार्य का टेंडर था। यह सभी कार्य 1.40 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये तक के थे।

जीडीए के प्रवेश द्वार के पास स्वागत कक्ष में टेंडर बॉक्स रखा था। दोपहर 2 बजे तक टेंडर डालने का समय निर्धारित था। इसके बाद स्वागत कक्ष का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था। टेंडर डालने का समय पूरा होने के बाद टेंडर बॉक्स को सील कर दिया गया। आरोप है कि दोपहर 2.23 बजे स्वागत कक्ष के पिछले द्वार से 2 ठेकेदार व जीडीए का एक कर्मचारी भीतर घुसे और टेंडर बॉक्स की सील तोड़कर टेंडर डाले।