मंथन : एनसीआर में 2 लाख से ज्यादा एमएसएमई पर गंभीर संकट

आईआईए की जनरल मीटिंग में ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में 2 लाख से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) पर संकट मंडरा रहा है। कोरोना काल की मार, प्राकृतिक गैस से उद्योगों का संचालन शुरू करने की डेड लाइन तय होने, महंगी पीएनजी और प्रतिस्पर्धा ने एमएसएमई की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। उद्यमियों की इन्हीं चिंताओं को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा होटल फार्च्यून इन ग्राजिया सेक्टर-23 संजय नगर में जनरल मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान वक्ताओं ने सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से विमर्श-विमर्श किया। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कुछ निर्णय लिए गए।

उद्यमियों ने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर के सभी उद्योगों को 30 सितम्बर 2022 तक प्राकृतिक गैस से संचालित करने के आदेश दिए हैं। ऐसा न होने की सूरत में उद्योग बंद करने की बात कही गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के इस फरमान से उद्यमियों की चिंता बढ़ी हुई है। आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि प्राकृतिक गैस से उद्योगों का संचालन करने के आदेश के संबंध में उद्यमियों द्वारा संयुक्त रूप से आवश्यक साक्ष्यों के साथ सरकार एवं आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार को पीएनजी पर लगने वाले वैट को समाप्त करना चाहिए। इसके अलावा केंद्र सरकार को पीएनजी को जीएसटी प्रणाली के तहत लाए जाने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

राज्य सरकार को तकनीकी उन्नयन योजना के तहत दी जाने वाली छूट के अंतर्गत पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल करने का अनुरोध पत्र प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया ताकि एनसीआर का एमएसएमई वर्ग उद्योगों का संचालन कोविड काल एवं प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कर सके। अन्यथा एनसीआर में स्थापित 2 लाख से अधिक एमएसएमई उद्यमों के अलावा कई लाख जनमानस बेरोजगार हो जाएंगे। गाजियाबाद चैप्टर के सचिव राकेश अनेजा, चेयरमैन मनोज कुमार, राष्टÑीय सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मेरठ चैप्टर से अनुराग अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष, सुमनेश अग्रवाल, चेयमरैन, मोदीनगर चैप्टर से मुकेश गर्ग, चेयरमैन, ग्रेटर नोएडा से विशारद गौतम, चेयरमैन, हापुड़ चैप्टर से राजेंद्र गुप्ता, चेयरमैन के अलावा रेखा शर्मा, चेयरपर्सन, आईएसी, आईआईए, जेपी कौशिक, सीईसी सदस्य, राजीव गोयल, चेयरमैन, आरटीआई सब्जेक्ट समिति, एसके शर्मा, पीएनजी, सब्जेक्ट समिति, अमित नागलिया, को-चेयरमैन, पीएनजी सब्जेक्ट समिति, साकेत अग्रवाल, को-चेयरमैन, आईएसी समिति एवं शशांक गुप्ता, को-चेयरमैन, जीएसटी, अनिल कपूर, को-चेयरमैन, ऊर्जा एवं पावर सब्जेक्ट समिति, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, यश जुनेजा, संजय बंसल, संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष, अमरिक सिंह, संदीप गुप्ता, अरूण गुप्ता, संयुक्त सचिव, अजय पटेल, अमित बंसल, हर्ष अग्रवाल इत्यादि उद्यमी सदस्य उपस्थित रहे।