नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शहीदों को किया नमन, शहरवासियों को दी शुभकामनाएं

धूमधाम से मना गणतंत्रता दिवस, नगर आयुक्त ने नगर निगम मुख्यालय सहित कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण

गाजियाबाद (पंजाब केसरी)। गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर में जगह-जगह झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए नगर आयुक्त ने शहरवासियों को 74 वे गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


नगर आयुक्त कैंप ऑफिस पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया उसके उपरांत गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय नवयुग मार्केट में सभी अधिकारियों, कर्मचारी गणों ने मिलकर गणतंत्रता दिवस मनाया, शहीदों को याद करते हुए एमबी गर्ल्स की छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाए, एमबी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं द्वारा नगर आयुक्त का स्वागत किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित छात्राओं अध्यापिका तथा अभिभावकों की उपस्थिति में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने अपना उद्बोधन रखा जिसमें छात्राओं को दृढ़ संकल्प करके अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया पढ़ाई के प्रति जागरुक किया गया।

नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर उनकी मूर्ति को माला अर्पण की गई उनको नमन किया गया साथ ही शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए गए। नगर आयुक्त ने सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों को सॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार शहीद स्थल पर जाकर शहीदों के परिवार जनों का भी राष्ट्रीय पर्व पर सम्मान किया।

गणतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर अनेकों स्थानों पर ध्वजारोहण तथा देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस के क्रम में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में नगर आयुक्त महोदय ने भी हिस्सा लिया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की शुभकामनाएं भी दी।

सूर्य नगर स्थित बी ब्लॉक नेहरू पार्क में भी आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने हिस्सा लिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जीएम जल आनंद त्रिपाठी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर जैदी, एग्जयूकेटिव इंजीनियर देशराज सिंह, एग्जयूकेटिव इंजीनियर योगेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।