पश्चिम बंगाल से 50 किलो गांजा लेकर नोएडा व दिल्ली में करते थे सप्लाई

दो महिला समेत चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख का गांजा बरामद

गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम ने पश्चिम बंगाल से एनसीआर क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले दो महिला समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 50 किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पहले दिल्ली, नोएडा में मजदूरी काम करते थे। लेकिन कम समय में अमीर बनने के लालच में गांजा तस्करी का करने लगे। ट्रेन में सफर के दौरान पश्चिम बंगाल से गांजा लेकर आते और एनसीआर में उसे सप्लाई करते। जीआरपी सीओ श्वेता आशुतोष ओझा ने बताया जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक, दरोगा बबलू सिंह की टीम ने बुधवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5/6 दिल्ली साइड गूलर के पड़े के पास से सोधन राय उर्फ सुर्जन राय पुत्र स्व: भावेश राय निवासी जलपाईगुड पश्चिम बंगाल, जयदूल हक इस्लाम पुत्र फजूरुल मियां निवासी ग्राम गोवावारी जयगांव पश्चिम बंगाल, राहिमा बीबी पत्नी लतीप मियां, मरजीना खातून पत्नी सफिकुल मियां  निवासी कूचबिहार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 50 किलो गांजा बरामद किया गया है।

पकड़ी गए आरोपी पूर्व में पश्विम बंगाल से दिल्ली व नोएडा में आकर मजदूरी का काम करते थे। लेकिन कम समय में अमीर बनने के लालम में पश्चिम बंगाल से गांजा तस्करी करने लगे। पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर उसे नोएडा, दिल्ली व आसपास के जनपदों में सप्लाई करने लगे। सुबह भी आरोपी पश्चिम बंगाल से गांजा लेकर उसे सप्लाई करने के लिए आए थे। जिन्हें जीआरपी की टीम ने दबोच लिया। जीआरपी की टीम मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के साथ-साथ अपराधिक वारदातों पर भी रोक लगाने के लिए ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही हैं।