आजम खान पर नया संकट, तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले जेल से बाहर आए आजम खान की तबीयत एकाएक बिगड़ गई है। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहां डॉक्टरों की निगरानी में खान का इलाज चल रहा है। सपा नेता की हालत स्थिर बताई गई है। सपा नेता आजम खान को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके बाद उन्हें शनिवार की देर शाम परिजनों ने सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सपा नेता को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि रामपुर विधायक आजम खान लंबे समय से जेल में बंद थे। जेल में भी उन्हें उपचार की जरूरत पड़ी थी। वह कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ गए थे। 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के कारण खान को सीतापुर जिला जेल में रहना पड़ा था। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिजने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।

विधायक आजम खां को रामपुर में विभिन्न मामलों में आरोपी होने के बाद विगत 27 फरवरी 2020 में सीतापुर जेल भेजा गया था। खान के अलावा उनकी पत्नी डॉ. तंजीन तथा छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम भी जेल भेजे गए थे। जेल से बाहर आने के बाद आजम खान घर पर आराम फरमा रहे थे। सपा विधायक आजम खान की गिरफ्तारी और रिहाई के दौरान काफी सियासत देखने को मिली थी। आजम खान की अनदेखी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को खासकर खान के समर्थकों की आलोचना का सामना करना पड़ा।