नशीली गोली खिलाकर गाड़ी लूट की वारदातों को देते थे अंजाम

जहरखुरानी गिरोह गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, लूट की बुलेरो पिकअप बरामद

गाजियाबाद। गाड़ी बुक कर ड्राइवर को नशीली गोली खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गाडी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित लूट की गाड़ी को हरियाणा में सस्ते दाम पर बेचकर या फिर उसे कबाड़े में कटवाकर पैसा कमाते थे। गत 5 जनवरी को पंचलोक ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मोहम्मद हुसैन पिकअप ड्राइवर को नशीली गोली खिलाकर बुलेरो लूटकर फरार होने वाले जहरखुरानी गिरोह के सरगना समेत 6 बदमाशों को ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मोहम्मद हुसैन ने गत 5 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे नशीली गोली खिलाकर बुलेरो लूटकर फरार हो गए है। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पंवार ने दारोगा हरिमोहन दीक्षित टीम के साथ ड्राइवर को नशीली गोली खिलाकर जहरखुरानी गिरोह के सरगना निजाम समेत 6 बदमाशों को गुरूवार की तड़के करीब साढ़े 4 बजे खडख़ड़ी रोड घिटौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर बुलेरो पिकअप गाड़ी लूट का खुलासा किया गया। इनके पास से लूटी गई बुलेरो पिकअप गाड़ी और चाकू बरामद किया गया। इसके खिलाफ आम्र्स एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पकड़े गए बदमाश नियाज मोहम्मद पुत्र दलबीर निवासी ग्राम पावी सादकपुर ट्रॉनिका सिटी,दिलशाद पुत्र मुस्तफा निवासी पूजा कॉलोनी,फिरोज पुत्र नसरूदीन निवासी दौलतनगर, नूरूदीन पुत्र नसीर अहमद निवासी-बी320 शास्त्री पार्क दिल्ली और निजाम उर्फ बिलाल पुत्र बाबू अकरम निवासी पूजा कॉलोनी ट्रॉनिका सिटी है। पूछताछ में बताया कि दो टीम बनाकर एक टीम जहर खिलाकर वाहन लूटते थे। जबकि दूसरी टीम लूट के वाहनों को हरियाणा मेवात क्षेत्र में बेचकर कटवा देते थे। निजाम ने पूछताछ में बताया कि मेरे साथी फिरोज, नूरूदीन ने दिल्ली नंबर की बुलेरो पिकअप गाड़ी को पहले बुक किया। उसके बाद 5 जनवरी को पंचलोक ट्रॉनिका सिटी में ड्राइवर को नशीली गोली खिलाकर ड्राइवर को फेंककर फरार हो गए थे। इसके बाद बिलाल,नियाज,दिलशाद को लूटी बुलेरो को दे दी थी। लूटी गई बुलेरो को बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। लूट के वाहनों को मेवात हरियाणा में सस्ते दाम पर बेचकर कटवाकर पैसा कमाते थे।