अद्र्ध कुंभ मेला शिविर 16 जनवरी से, तैयारियां शुरू

ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पं. तरुण मिश्रा एक दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे

गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा वृंदावन की बैठक सनातन संस्कार धाम आनंद वाटिका वृंदावन में आयोजित हुई। बैठक में वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई। 40 दिवसीय अद्र्ध कुंभ मेला शिविर 16 जनवरी से आरंभ होगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होंगे। जनपद के उदीयमान विद्यार्थियों, महिला सशक्तिकरण एवं दिव्यांगजनों को लेकर चर्चा की जाएगी। शिविर के दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने की भी योजना है। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने बताया कि वंदावन को तीर्थक्षेत्र घोषित किया गया है, मगर मथुरा को तीर्थक्षेत्र घोषित न किए जाने से नागरिकों में रोष है।

इसके अलावा कुछ मंदिरों के आस-पास मांस और मदिरा की दुकानें भी खुली हुई हैं। निरंतर शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की जाएगी। राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि मंदिर के आस-पास मांस एवं मंदिरा की बिक्री पर रोक लगाई जाए। बैठक में ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर किए गए नए परिसीमन पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि परिसीमन के जरिए ब्राह्मण समाज को अलग-थलग किया जा रहा है। ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने नए परिसीमन का जबरदस्त विरोध किया। बैठक में पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, आचार्य यदुनंदन महाराज, मुकेश गौतम, आचार्य राजेंद्र महाराज, आचार्य राजेंद्र शास्त्री, बिहारी लाल शास्त्री, पंडित रमेश दत्त शर्मा, नूतन बिहारी पारीक, मदन गोपाल बैनजी, महिला महासभा की अध्यक्षा नीलम गोस्वामी, ममता शर्मा, विनीता शर्मा, दीपक गोस्वामी, बुद्धि विलास आचार्य, मनोज कृष्ण शास्त्री, विनोद कुमार गौड़, गिरिराज शरण शर्मा, ईश्वर चंद रावत, राजेश शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पं. तरुण मिश्रा एक दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे हैं। वृंदावन और मथुरा दोनों जगह महासभा के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा हुई।