गैंस्टर में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। गांव शाहपुर-बम्हैटा में युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के बाद पिछले 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार की सुबह दारोगा संजीव कुमार ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गांव शाहपुर-बम्हैटा से टीटी उर्फ नवित पुत्र लीले निवासी शाहपुर बम्हैटा घर से गिरफ्तार किया गया। 9वीं पास टीटी ने वर्ष-2017 में शाहपुर बम्हैटा के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र औतार सिंह के घर में घुसकर मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मगर तभी से यह गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं,कविनगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्कर को गुरूवार को चेकिंग के दौरान दारोगा नरपाल सिंह ने टीम के साथ लालकुआं पुल के पास से शक्ति पुत्र विजय निवासी हरपाल कॉलोनी शाहपुर-बम्हैटा,गौरव पुत्र स्वर्गीय उमेश निवासी भदौला भोजपुर को 50 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्रोजल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों नशीले पाउडर की तस्करी कर बेचते थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेे गए।