अवैैध संबध का राज खुलने पर पति संग पत्नी ने की प्रेमी की हत्या

-पहली की प्यार की बातें फिर दी मौत की सौगात, पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

गाजियाबाद। टीला मोड थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुई प्रिंस की हत्या का क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा करते हुए आरोपित पति-पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रिंस की हत्या अवैध संबध के चलते हुई थी। एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 19 दिसंबर को राजरानी पत्नी स्व: राजवीर सिंह निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलेनी द्वारा टीलामोड थाने में अपने पुत्र प्रिंस (23) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी काफी खोजबीन की गई, मगर कहीं कोई पता नही चला। 31 दिसंबर को लिंक रोड क्षेत्र में सड़ी गली व फूली हालत में अज्ञात शव बरामद किया गया। जिसकी शिनाख्त की गई तो शव की पहचान प्रिंस के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में युवक की मौत गला दबाने से हुई।

घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस, सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया। टीलामोड थाना प्रभारी महावीर सिंह, संदीप सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, एसआई अरूण वर्मा, सत्यवीर सिंह, अरूण मिश्रा की टीम ने रविवार सुबह सुरेन्द्र पुत्र कुबेर सिंह व उसकी पत्नी सुमन, नीरज पुत्र अर्जुन सिंह, राहुल शर्मा पुत्र श्विनरेश निवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख व विकास पुत्र राकेश निवासी चिपियाना बुजुर्ग गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, बाइक बरामद किया गया। एसपी सिटी द्वितीय ने बताया कि प्रिंस टीलामोड क्षेत्र में इन्द्रपस्थ कॉलोनी में किराए पर रहकर ग्राम जावली स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग लेता था। जिसके अवैध संबध सुरेन्द्र की पत्नी सुमन से हो गये थे। जिसका पता सुरेन्द्र को चल गया था।

सुरेन्द्र ने योजना बनाकर अपनी पत्नी से प्रिंस को घर पर बुलाने के लिए कहा। गत 19 दिसंबर को प्रिंस अपनी बाइक पर सुमन से मिलने के चला गया। जहां सुरेन्द्र, सुमन, नीरज, राहुल व विकास ने मिलकर गला दबाकर प्रिंस की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को सुरेन्द्र व नीरज ने प्रिंस की बाइक से ले जाकर साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एरिया जेपी हॉस्पिटल के पास विनायल मार्बल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के पास पुलिस से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद प्रिंस की बाइक लेकर मौके से फरार हो गये।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर सिद्दीकी ने बताया कि सुमन और प्रिंस के संबध पिछले काफी समय से थे। जिसकी जानकारी उसके पति सुरेन्द्र को हो गई थी। घटना के वक्त सुमन ने प्रिंस को फोन कर घर पर पति न होने की बात कहते हुए बुला लिया। सुरेन्द्र व उसके साथी अन्य कमरे में थे। जब प्रिंस घर पहुंचा तो सुमन ने दरवाजा खोला, जिससे प्रिंस को उस पर शक नही हुआ। जैसे ही सुमन प्रिंस को लेकर कमरे में गई, तभी पीछे उसका पति व दोस्त आ गए और एक ने पैैर पकड़ा तो दुसरे हाथ और तीसरे ने गला दबाकर हत्या कर दी। टीला मोड थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध संबध के चलते सुरेन्द्र और प्रिंस के बीच पूर्व में भी कहासुनी हुई थी। जिसका सुरेन्द्र ने इसका विरोध भी किया था। मगर उसके बाद भी प्रिंस जबरन सुमन से मिलने के लिए उसके घर या फिर बाहर कहीं भी पहुंच जाता था। सुमन और सुरेन्द्र के काफी समझाने के बाद भी जब नही माना तो सुरेन्द्र ने योजना बनाकर उसे घर पर बुलवाया और वारदात को अंजाम दिया।