गाजियाबाद में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रालोद नेता को मारी गोली

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में जिला सहकारी बैंक के सामने रोड पर बाइक सवार दो बदमाश राष्ट्रीय लोकदल के नेता लोकेश चौधरी उर्फ लीलू की पीठ में गोली मारकर फरार हो गए। रालोद नेता की पींठ में दो गोली मारी गई है। गोली मारने की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक व सेक्टर-3 राजनगर चौकी इंचार्ज यतेंद्र कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी ने तत्काल घायल रालोद नेता लोकेश चौधरी को नेहरूनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर छानबीन भी की। मगर हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका। गोली मारने वाले दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर जाते हुए रालोद नेता लोकेश चौधरी को उन्होंने पीछे से पीठ में दो गोली मारी।

गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। लोकेश चौधरी (40)पुत्र ओमपाल चौधरी गांव रजापुर के रहने वाले है। पता चला है कि वह निकाय चुनाव में रालोद के टिकट पर नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़े थे। वह ब्याज पर रुपए देने व प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते है। परिजन हालांकि कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए लोकेश चौधरी का यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों द्वारा उनका आईसीयू में इलाज किया गया। गोली निकालने के बाद उनके होश में आने पर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।