इंसाफ के लिए मुंबई से दिल्ली आना पड़ा

सुशांत के दोस्तों का जंतर-मंतर पर डेरा

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए देश-विदेश में निरंतर मांग उठ रही है। इसी क्रम में गांधी जयंती के अवसर पर जंतर-मंतर पर आंदोलन किया गया। सुशांत के दोस्तों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की। इस दरम्यान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने इस प्रकरण में महाराष्ट्र सरकारकी भूमिका पर सवाल उठाए। सुशांत के दोस्त गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य मुंबई से दिल्ली आए हैं। गणेश और अंकित के नेतृत्व में नागरिकों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। सभी ने मौन रख सुशांत सिंह की तस्वीर के आगे दिया जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। गणेश हिवाडेकर और अंकित आचार्य का कहना है कि सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए प्रज्जवलित मशाल किसी भी सूरत में बुझनी नहीं चाहिए। इसके लिए वह भी प्रयासरत हैं। ऐसे में 3 दिन तक जंतर-मंतर पर धरना देने का निर्णय लिया है। इस दौरान सिर्फ पानी का सेवन कर ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी। नागरिकों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सुशांत के हत्यारों को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की। धरनास्थल पर देश के विभिन्न राज्यों से सुशांत के फैंस पहुंचे। बता दें कि सुशांत सिंह केस को सुलझाने के लिए 3 महत्वपूर्ण केंद्रीय एजेंसियां जुटी हैं। इनमें सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शामिल हैं। सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे हैं। एनसीबी ने ड्रंग्स एंगल की जांच के दरम्यान रिया चक्रवर्ती की भूमिका उजागर होने पर उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई की तरफ से इस मामले में अभी कोई बड़ा बयान नहीं आया है।