नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अपील लोकतंत्र में बनें भागीदार मतदान हर नागरिक की है जिम्मेदारी, नगर निगम ने शहर के सभी मतदान केंद्रों को किया तैयार, डटे हैं निगम अधिकारी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जनपद गाजियाबाद के बूथ प्रभारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व मे 3200 बूथो पर वृहद स्तर पर चल रही तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ अधिकांश पोलिंग स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरा का इंतजाम भी पुख्ता किया गया है। इसी क्रम में अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं, मतदान केन्द्र के रैंप भी व्यवस्थित हो चुके हैं। बल्ब की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पंखों की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सूचना पट की व्यवस्था को भी बेहतर किया गया है। बूथो के बाहर क्रमांक भी डाले जा चुके हैं। विधानसभा में युवा बूथ, दिव्यांग बूथ, मॉडल बूथ तथा पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं, लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जनपद गाजियाबाद के बूथ प्रभारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व मे 3200 बूथो पर वृहद स्तर पर चल रही तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ अधिकांश पोलिंग स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरा का इंतजाम भी पुख्ता किया गया है, इसी क्रम में अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं, मतदान केन्द्र के रैंप भी व्यवस्थित हो चुके हैं, बल्ब की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पंखों की व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, सूचना पट की व्यवस्था को भी बेहतर किया गया है बूथो के बाहर क्रमांक भी डाले जा चुके हैं, नगर आयुक्त गाजियाबाद के निर्देश अनुसार हर विधानसभा में युवा बूथ दिव्यांग बूथ मॉडल बूथ तथा पिंक बूथ भी बनाए जा रहे हैं, लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत मतदान केद्रो पर रफ्तार से कार्य पूर्ण किए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारी गण भी कर रहे हैं, सभी युवा बूथो पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं अपने मत का अधिकार उपयोग करने के लिए जागरूकता के स्लोगन भी दिए गए हैं, दिव्यांग बूथो पर रैंप की की उचित व्यवस्थाओं को किया गया है, आदर्श पोलिंग बूथ पर आई प्राउड वोटर जैसे कट आउट भी लगाए गए हैं, पिंक बूथ पर क्रैच पॉइंट तथा फीडिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं, इस प्रकार की तैयारी को देखकर लग रहा है कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत उत्साह पूर्वक लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रभारी प्रकाश आश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी व अन्य अधिकारी मौके पर मॉनिटरिंग करते हुए भी मिले।

 

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जहां पोलिंग स्टेशनों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ नागरिकों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की जा रही है लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान सर्वप्रथम अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए वोट अवश्य देने के लिए जागरूक किया जा रहा है मतदान हर नागरिक की अहम जिम्मेदारी बताते हुए जन-जन को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में अन्य माध्यमों से भी गाजियाबाद नगर निगम वोटर को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं।