कोरोना काल में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में हैं संभावनाएं: अजय वर्मा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय वर्मा ने नेक्सा कार के एस-क्रॉस न्यू कार पैट्रोल मॉडल का किया उद्घाटन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित नेक्सा कार के शोरूम पर बुधवार को कंपनी की एस-क्रॉस न्यू कार पैट्रोल मॉडल की लॉचिंग मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय वर्मा ने की। अजय वर्मा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया और कंपनी प्रबंधन को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर मशकूर अली, समाजसेवी एचडी शर्मा, इंजीनियर अनिकेश वर्मा एवं कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केक भी काटा गया। अजय वर्मा ने कहा कि कोरोना काल ने संकट बढ़ाया है लेकिन इस कठिन समय में भी सभी लोग मेहनत से काम करें तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। कोरोना संकट काल में व्यक्तिगत कार की जरूरत बढ़ गई है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी संभावनाएं है। नेक्सा एस-क्रॉस की पेट्रोल मॉडल इस साल देश में लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से है। एस-क्रॉस के पेट्रोल मॉडल को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। पहले यह क्रॉसओवर एसयूवी सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जबकि अब यह पेट्रोल इंजन में आ गई है। जनरल मैनेजर मशकूर अली ने बताया अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस 6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन है। ऑटोमैटिक वर्जन में इस इंजन के साथ सुजुकी का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। बीएस 4 वर्जन में एस-क्रॉस में 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलता था, जिसे इस पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है। नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन कलर में उपलब्ध हैं।