पेट्रोल पंप कर्मचारी का बेटा बना यूपीएसई टॉपर, सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का परिणाम आज घोषित कर दिया। परीक्षा में आॅल इंडिया टॉपर प्रदीप सिंह रहे हैं। प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं। बेटे की कामयाबी के लिए पिता ने दिन-रात मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। इनमें से सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं। इन सभी सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा आवंटित कर दी गई हैं। आईएएस सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है। विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आईपीएस के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं। केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। इस परीक्षा में प्रदीप सिंह पहले, जतिन किशोर दूसरे, प्रतिभा वर्मा तीसरे, हिमांशु जैन चौथे और जयदेव सीएस पांचवे स्थान पर रहे हैं। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा गत वर्ष सितंबर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू इस साल फरवरी में होने थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें टाल दिया गया। इसके बाद जुलाई से अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का सिलसिला शुरू हुआ। इंटरव्यू के लिए दिल्ली पहुंचे सभी अभ्यर्थियों को आने- जाने का किराया दिया गया। सफल अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। वहीं, असफल अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिली।