पिलखुआ में हुआ उदय भूमि अखबार के कार्यालय का उद्घाटन

अश्वनी शर्मा, पिलखुआ।

जनता की उम्मीदों पर उदय भूमि अखबार खरा उतरेगा। जनता की आवाज को बुलंद कर न्याय दिलाने की पुरजोर कोशिश रहेगी। जनता की समस्याओं को प्रशासन से शासन तक के कानों तक पहुंचाएंगे। पंडित धरमानंद शर्मा (धर्म अधिकारी ज्योतिर्रविद) ने विधि विधान से पूजा पाठ कर कार्यालय का उद्घाटन कराया। उन्होंने अखबार की तरक्की का आशीर्वाद देकर पूजा संपन्न कराई।
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र उदय भूमि का एनएच-9 पिलर-75 पिलखुआ पर कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विज्ञापन प्रबधंक अनिल तोमर ने कहा कि अखबार सच का आईना होते हैं। जनता से जुड़ी हर समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश पंकज मित्तल ने कहा कि उदय भूमि का आज नगर में उदय होना सौभाग्य की बात है। अखबार का जैसा नाम है वैसा काम भी देखने को मिलेगा, ऐसी उम्मीद करता हूं। ऐसा लगता है कि उदय भूमि अखबार के कार्यालय का उद्घाटन नहीं बल्कि जनता की उम्मीदों का उदय हो रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता ने संपादकीय टीम का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि उदय भूमि का कार्यालय का उद्घाटन तो आज हो रहा है, लेकिन पिछले कई हफ्तों से लगातार अखबार की खबरों पर ध्यान देता रहा हूं, यह अखबार जनता के हित की बात लिखता आया है और आगे भी लिखता रहेगा, ऐसी हम आशा करते हैं। सूर्य के प्रकाश की भांति अखबार तरक्की की नई इबारत गढ़े। ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं। वहीं न्यूज-18 के जिला संवाददाता एसपी सिंह ने भी संपादकीय टीम का मुंह मीठा कराकर अखबार के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राहुल सिंह, आरिफ कससार, नदीम शाहीन, न ईम चौधरी, मो असलम, शिव कुमार राणा, नदीम चौहान मौजूद रहे।