सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान में 10 सर्वश्रेष्ठ हुए सम्मान्नित

नगर आयुक्त ने सर्वश्रेष्ठ सेल्फी लेने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

गाजियाबाद। स्वच्छ और सुंदर गाजियाबाद बनाने को लेकर नगर निगम ने सेल्फी विद सफाई मित्र और स्वच्छ मोहल्ला अभियान की शुरूआत का असर दिखने लगा है। शहर के लोग भी नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के कार्यों की सराहना कर रहे है। नगर आयुक्त की इस मुहिम से जहां सफाई मित्रों का हौसला बढ़ रहा है तो वहीं लोग भी सफाई के प्रति जागरुक हो रहें। मंगलवार को नगर आयुक्त सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान के तहत 10 सवश्रेष्ठ नागरिकों को चुनकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान्नित किया। सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान लगातार जारी है।

जिसके क्रम में शहर निवासियों द्वारा अपनी सेल्फी सफाई मित्रों के साथ लेकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस सोशल मीडिया पर डाला जाता है। जिससे ना केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि सफाई मित्रों के सम्मान और उनके स्वाभिमान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहें है। राज शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, अतुल जैन लोहा मंडी के अध्यक्ष, श्वेत कंचन, नाहर सिंह गौरव, व अन्य को सेल्फी विद सफाई मित्र के क्रम में सम्मानित किया गया। सभी के द्वारा बारी-बारी अपने विचार रखे गए। जिनके द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने के लिए स्वयं अपना कदम आगे बढ़ाया।

सफाई मित्रों का सम्मान, शहर का है स्वाभिमान: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही सफाई मित्रों के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिए शहर वासियों को अपील की गई। नगर आयुक्त द्वारा सफाई मित्रों को सम्मान देते हुए कहा कि जो शहर की गंदगी को साफ करते हैं उनके प्रति एक सम्मानजनक भाव रखते हुए उनके साथ सेल्फी लेने में हमारा हमारे शहर का सम्मान है। नगर आयुक्त ने बताया कि लगातार सेल्फी विद सफाई मित्र जारी रहेगा जिस के क्रम में प्रति सप्ताह टॉप 10 सेल्फी को चिन्हित किया जाएगा। उनको नगर निगम की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह द्वारा शहर की स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की और तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए अपनी भागीदारीता सुनिश्चित करने के लिए भी अपील की गई। मौके पर एसबीएम की संबंधित टीम उपस्थित रही।