चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

हरियाणा शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की आशंका के बीच ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बाहरी राज्यों की शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम हाईवे, चेक पोस्ट एवं दिल्ली बॉर्डर पर निगरानी बनाएं हुए है। आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है, जो लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर दुकान बंद होने के बाद दोगुने दामों में बिक्री करते है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बहरामपुर, कृष्णा नगर बागू, प्लांट रोड आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ताज हाईवे शनि मंदिर के पास अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे तस्कर हनी पुत्र अवधेश निवासी भीम नगर क्रासिंग रिपब्लिक को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 48 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना क्रासिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जिले की सीमा दिल्ली लगी हुई है। दिल्ली में यूपी के मुकाबले शराब की कीमत काफी कम है। ऐसे में जिले में तस्कर सक्रिय रहते हैं। तस्करी को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबा के साथ शराब की दुकानों पर भी चेकिंग कर रही है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।