गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में कार्यरत लगभग 702 कर्मचारियों को अब अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लगानी होगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए कार्यालय के बरामदे में ऑटोमेटिक बायोमेट्रिक मशीन सुचारू रूप से चालू हो गई हैं। यहां स्थापित की गई बायोमैट्रिक मशीन पर अब अनिवार्य रूप से सभी कर्मचारियों को अपनी हाजिरी लगानी होगी। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिए है। जीडीए सचिव ने बताया कि जीडीए में कार्यरत सभी 702 कर्मचारी सुबह 10 बजे अपनी उपस्थिति कार्यालय में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही शाम को अपनी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन पर दर्ज कराने के पश्चात ही कार्यालय छोड़ेंगे।
इसके लिए जीडीए के स्केनिंग सेल में सभी कर्मचारियों के फिंगर बायोमैट्रिक मशीन में दर्ज कराई जा चुकी है। इस कार्य को देख रहे कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासन अनुभाग से प्राप्त कुल 620 स्थाई कर्मचारी और 82 कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कुल 702 कर्मचारियों से वर्तमान तक मात्र 574 स्थाई कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा ही बायोमैट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज कराई गई है। बाकी 128 कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई हैं। इन सभी 128 कर्मचारियों को भी बायोमैट्रिक मशीन में आज यानि कि दो दिसंबर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा जिन कर्मचारियों का बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज नहीं होगी। उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जीडीए में अब सभी कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक मशीन पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आदेश जारी किए गए है।