जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा 100 बेड का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर मंगलवार को हुआ शिलान्यास 46 करोड़ की लागत से एक वर्ष में पूरा होगा निर्माण

यमुना प्राधिकरण द्वारा अस्पताल के निर्माण के लिए निशुल्क जमीन दी गई है। 46 लाख रुपये की अनुमानित लगाते से बनने वाले सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। मंगलवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह सहित यमुना प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यमुना प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे प्रयासों का असर दिखाई देने लगा है। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सप्रेस-वे के नजदीक 100 बेड का अस्पताल और ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है। यमुना प्राधिकरण द्वारा अस्पताल के निर्माण के लिए निशुल्क जमीन दी गई है। लगभग 46 लाख रुपये की अनुमानित लगाते से बनने वाले सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।  मंगलवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह सहित यमुना प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जेवर क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है। यह वही जेवर है, जिसे लोग वर्ष 2017 से पहले पिछड़ा हुआ क्षेत्र मानते थे। फिर 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद जेवर की तस्वीर बदलती चली गई और आज इस जनपद को पहला सरकारी ट्रामा सेंटर मिला है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र के अनेक लोगों के साथ उन गरीबों के काम आएगा, जो आर्थिक तंगी की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पाते थे। ट्रामा सेंटर के बन जाने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिलेगा। इसके अलावा आस-पास के ग्रामीण, औद्योगिक इकाईयों के कामगार एवं नोएडा एयरपोर्ट के लिए यह ट्रॉमा सेंटर काफी लाभकारी होगा।

 


ज्ञात हो कि यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों में घायल लोगों को इलाज के लिए दूसरे जिलों के अस्पताल में भेजा जाता था। अब यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 ई 100 बेड का संयुक्त अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनेगा। ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए 8 एकड़ से अधिक जमीन निशुल्क दी है। राजकीय निर्माण निगम इसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण करेगा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका संचालन किया जाएगा।