राहत : बिहार के दरभंगा में विमान सेवा आरंभ

देश के विभिन्न शहरों में सफर करना आसान

पटना। बिहार के दरभंगा से रविवार को हवाई यात्रा सेवा की शुरुआत हो गई। पहले दिन कुछ महत्वपूर्ण शहरों से विमान की आवाजाही होगी। साढ़े 5 दशक से ज्यादा समय के बाद नागरिकों को पुन: विमान सेवा की सुविधा मिली है। इसके अंतर्गत नए एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों से दरभंगा का हवाई संपर्क स्थापित हो गया है। मिथिलांचल क्षेत्र की राजधानी के नाम से मशहूर दरभंगा में पहली फ्लाइट रविवार की सुबह 11:05 पर लैंड हुई। यह फ्लाइट बैंगलुरु से आई थी। इस फ्लाइट ने दिल्ली के लिए करीब पौने 12 बजे प्रस्थान किया। बाद में दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर यह फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दरभंगा एयरपोर्ट पर पहले दिन दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू सहित कुछ अन्य शहरों से फ्लाइट की आवाजाही होगी। नई फ्लाइट सेवा को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखने को मिला है। दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु के लिए अब सीधी विमान उड़ान सेवा की सुविधा मिल गई है। दरभंगा एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी कि आस्था का त्यौहार छठ पूजा से पहले दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई और बैंगलुरु के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। फ्लाइट सर्विस को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी ट्वीट किया। दरअसल दरभंगा एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के अंतर्गत आता था। बाद में इसके कुछ हिस्से की भूमि को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को दे दिया गया था ताकि इसका सिविल इस्तेमाल किया जा सके। इस एयरपोर्ट पर 1400 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में फैला टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग में 6 चेक इन काउंटर खोले गए हैं। करीब 57 साल बाद दरभंगा में विमान सेवा की शुरुआत होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। देश के बड़े शहरों में जाने के लिए वह सुगम सफर कर सकेंगे।