राजनीति के अजातशत्रु का निधन: तरुण मिश्र

– अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय राजनीति के अजातशत्रु का आज निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से सिर्फ राजनैतिक पार्टियां ही नहीं देश का आम जनमानस भी दुखी है। राजनीति में भले ही उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उनका विरोध किया हो लेकिन विपक्ष भी हमेशा उनका सम्मान करता था। ऐसा सम्मान गिने चुने लोगों को ही मिलता है। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के रूप में देश और संविधान को सबसे आगे रखा। उन्होंने यह दिखाया कि संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति किसी एक पार्टी के नेता की तरह काम नहीं कर सकता। उन्होंने देश के कमजोर गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाने की नीतियों की वकालत की। उनके बारे में इतना बताना ही काफी है कि जिस पार्टी में वह रहे उस पार्टी के कुछ लोगों को छोड़कर पूरे देश में कहीं भी उनका विरोध नहीं था। तरुण मिश्र ने कहा कि वह राजनीति के बड़े ही अनुभवी नेता थे। उन्होंने पूरी निष्ठा और समपर्ण के साथ देश सेवा की और देश विदेश में सभी मंचों पर भारत का मान बढ़ाया। प्रणब मुखर्जी जैसा कोई दूसरा राजनैतिक व्यक्तित्व नहीं हो सकता। अखिल भारतवर्षीय ब्राहण महासभा पूर्व राष्ट्रपति के  निधन पर शोक जताता है। प्रणब मुखर्जी के निधन से भारतीय राजनीति में हुए खालीपन को भर पाना बेहद मुश्किल होगा।