अमेरिका ने निरंकुश चीन को फिर धमकाया

रक्षा सचिव व विदेश मंत्री अगले सप्ताह दिल्ली आएंगे

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पार और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले सप्ताह दिल्ली आएंगे। इस दरम्यान भारत-चीन विवाद पर भी चर्चा की जाएगी। भारत यात्रा से पहले अमेरिकी रक्षा सचिव ने चीन की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि भारत पर चीन राजनीतिक, राजनयिक और सैन्य दबाव बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बरकरार है। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा विवाद को उलझाए रखने के लिए ड्रैगन नई-नई चाल चल रहा है। इस बीच अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पार और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ दिल्ली आने का तैयार हैं। भारत यात्रा से पहले अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पार ने चीन की कुटील चालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि चीन भारत पर सैन्य दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। एक कार्यक्रम के दरम्यान मार्क एस्पार ने कहा कि भारत हिमालय में प्रतिदिन चीनी आक्रामकता का सामना कर रहा है। चीन की सैन्य गतिविधि एलएसी पर भी है। सभी जानते हैं कि चीन क्या कर रहा है। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बयान दिया था कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 60 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं। अमेरिकर रक्षा सचिव एस्पार ने कहा पोम्पिओ और मैं अगले सप्ताह भारत पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका इस सदी के बेहतर साझेदार होंगे। मालूम हो कि अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी जोरों पर हैं। दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप खूब जोर-आजमाइश कर रहे हैं। पिछले काफी समय से अमेरिका कोविड-19 से भी जूझ रहा है। कोरोना के लिए अमेरिका ने सीधे तौर पर चीन को जिम्मेदार ठहराया है।