कोरोना का डर, प्रीति जिंटा ने कराए 20 टेस्ट

संक्रमण के खिलाफ अभिनेत्री की सतर्कता

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इस संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए मिसाल पेश की है। वह अब तक रिकॉर्ड 20 टेस्ट करा चुकी हैं। जिंटा अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखती हैं। कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप और खौफ समूची दुनिया में बरकरार है। इस महामारी से बचाव का एकमात्र तरीका कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करना है। जरा सी लापरवाही बरतने पर कोरोना वायरस किसी को नहीं छोड़ता। कोरोना से खुद को बचाने के लिए अभिनेत्री प्रीति जिंटा बेहद सतर्कता बरत रही हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चलते वह इन दिनों दुबई में हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति अपनी टीम को खूब चीयर कर रही हैं। दुबई में कोविड-19 के चलते काफी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत सभी खिलाडिय़ों और टीम से जुड़े सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया था। ऐसे में अभिनेत्री प्रीति जिंटा को सभी नियमों का पालन करना पड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वह निरंतर कोरोना टेस्ट करा रही हैं। दुबई जाने के बाद प्रीति ने अब तक 20 कोरोना टेस्ट कराए हैं। फिलहाल सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह प्रीति जिंटा के लिए राहत की बात है। उन्होंने हाल में अपना 20वां कोरोना टेस्ट कराया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में वह टेस्ट कराने के बाद प्रसन्न नजर आती हैं। प्रीति जिंटा अपनी सेहत के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरततीं। वह जिम में नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं। खान-पान का ध्यान रखती हैं। दुबई में वर्क आउट करते फोटो और वीडियोज भी शेयर करती हैं। बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अभिनय में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कुछ हिंदी फिल्मों में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए खासी प्रशंसा मिली थी।