मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में अमित शाह

गृह मंत्री का 2 दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा
शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस के परिवार से मिले

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। गृह मंत्री शाह ने शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस के परिवार से मुलाकात की। बोस के परिवार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। शाह के दौरे को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। पश्चिम बंगाल में सियासी उठा-पटक के बीच गृह मंत्री अमित शाह का दौरान बेहद महत्वपूर्ण है। बंगाल दौरे के पहले दिन शाह ने मिदनापुर में शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस के परिवार से मुलाकात की है। इसके अतिरिक्त सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की। पश्चिमी मिदनापुर में वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले गृह मंत्री शाह ने कोलकाता में रामकृष्ण मिशन जाकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह एक किसान के घर पर भोजन भी करेंगे। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर भाजपा वहां अपनी सियासी जमीन को मजबूत कर रही है। गृह मंत्री शाह के बंगाल दौरे से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की हालत खराब है। पुराने एवं वरिष्ठ नेता निरंतर टीएमसी से नाता तोड़ रहे हैं। विधायक बनसरी माइती ने भी टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। बनसरी माइती पश्चिम बंगाल की उत्तर कांठी विधान सभा सीट से विधायक हैं। वह भाजपा में शामिल हो सकती हैं। अपनों का साथ छूटने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परेशानी बढ़ी हुई है। चर्चा है कि बंगाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री शुवेंदु अधिकारी भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह से मिदनापुर रैली में शुवेंदु अधिकारी की मुलाकात होनी है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़ती सक्रियता ने टीएमसी की नींद उड़ा रखी है। कुछ समय पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बंगाल का दौरा किया था। उस समय नड्डा के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया था। हमले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे।